ऐसे डलेंगे 10वीं की वैकल्पिक परीक्षा के फार्म, कितने रुपए लगेंगे ? जानिए हमारे साथ

 माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 14 जुलाई 2021 को 10वीं के परिणाम घोषित किए गए जिसमे अगर किसी विद्यार्थी को परिणाम संबंधित जो भी समस्या हो तो मंडल की E mail आई डी mpbse@mp.nic.com पर पत्र भेज सकते हैं।

यदि परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट हैं, अथवा जिनका परीक्षा परिणाम अनुपस्थित बताते हुए घोषित किया गया हो, तो वे सितंबर में आयोजित होने वाली परीक्षा में पूरे विषय या किसी एक विषय की परीक्षा में नि:शुल्क सम्मिलित हो सकते है।

ऐसे परीक्षार्थी दिनांक 01 अगस्त 2021 से 10 अगस्त 2021 के मध्य परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए MP ONLINE पोर्टल पर पंजीयन कर सकते हैं।

छात्रों को परीक्षा फार्म भरने के लिए रु 900 का शुल्क जमा कराना होगा।

विशेष परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम परीक्षा के आधार पर तैयार किया जाएगा तथा वही परिणाम मान्य रहेगा।


#10thresult #exam #वैकल्पिकपरीक्षा #student

#study 

Comments

Popular posts from this blog

कैसे निकाले? NEET 2021 EXAM जानिए, हमारे साथ

CBSE 12वीं की वैकल्पिक परीक्षा सबंधित जानकारी

12 जुलाई को अपलोड होगें MPPSC 2020 के प्रवेश पत्र