CBSE 12वीं की वैकल्पिक परीक्षा सबंधित जानकारी

हैलो स्टूडेंट्स जैसा की आप सभी जानते है की कोरोना महामारी के कारण आप की 12वीं की परीक्षा रद्द हो चुकी है 
लेकिन सभी 12वीं के छात्र इस सोच में है की रिजल्ट कैसे बनेगा।
हम इस BLOG में इसी के बारे में जानेंगे 
बता दे 12वीं के रिजल्ट के लिए CBSE बोर्ड ने 30:30:40 इस आधार पर 12वीं के नतीजे घोषित करने के निर्देश दिए
इसमें 10वीं-11वीं के नंबरों का वेटेज 30-30 प्रतिशत होगा जबकि 12वीं के नंबरों का वेटेज 40 प्रतिशत होगा.10वीं के 5 विषयों में से सबसे बेहतर 3 विषयों के नंबर ही जोड़े जाएंगे.
एवं इस प्रकार आपका रिजल्ट तैयार किया जाएगा
 जो विद्यार्थी इस पद्धति से असंतुष्ट है या खुश नहीं है
उनके लिए CBSE बोर्ड ने वैकल्पिक परीक्षा का प्रस्ताव रखा है 
ये परीक्षा 15 अगस्त 2021 से 15 सितंबर 2021 के बीच आयोजित होगी।
इसमें छात्र को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा

Comments

Popular posts from this blog

कैसे निकाले? NEET 2021 EXAM जानिए, हमारे साथ

12 जुलाई को अपलोड होगें MPPSC 2020 के प्रवेश पत्र