12 जुलाई को अपलोड होगें MPPSC 2020 के प्रवेश पत्र

MPPSC ने प्रेस के जरिए बताया है,की वर्ष 2020 की भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा 25 जुलाई 2021 को आयोजित की जायेगी।
25 जुलाई को होने वाली MPPSC की परीक्षा को दो सत्रों में, दो प्रश्न पत्र का अयोजन किया गया है।
जिसमे पहला प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक चलेगा।
तथा दूसरा प्रश्न पत्र सामान्य अभिरुचि परीक्षा दोपहर 02:15 बजे से 04:15 बजे तक चलेगा।

अगर कोई विद्यार्थी जो MPPSC  की परीक्षा में सम्मलित होने से पहले कोरोना से संक्रमित हो जाता है ,या हो गया हो, तो वह इसकी जानकारी अपने जिले के संभागायुक्त या कलेक्टर कार्यालय में परीक्षा प्रभारी या फिर संबंधित केंद्र को आरटी-पीसीआर (RT-PCR)
टेस्ट रिपोर्ट के साथ प्रदान करें।
एवं वहां से प्राप्त निर्देशों का पालन करते हुऐ निर्दिष्ट परीक्षा केंद्र पर जाकर परीक्षा में शामिल होवें।
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा (MPPSC) 2020 को कोरोना के कारण इस साल दो बार आगे बढ़ाया गया।
पहले यहां परीक्षा 11अप्रैल  2021 को आयोजित होनी थी लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते  हुवे उसे आगे बढ़ाकर 20 जून 2021 की तिथि निर्धारित की गई थी  
और अब इसे बढ़ाकर 25 जुलाई 2021 कर दी गई है।
कुल 260 पदों के लिए होने वाली MPPSC परीक्षा 2020 के लिए 3 लाख 44 हजार विद्यार्थी शामिल होने वाले हैं।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे निकाले? NEET 2021 EXAM जानिए, हमारे साथ

CBSE 12वीं की वैकल्पिक परीक्षा सबंधित जानकारी